Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant set to play Sydney Test match| Oneindia Sports

2021-01-03 78



The entire Indian Test squad including the five players - Rohit Sharma, Rishabh Pant, Shubman Gill, Navdeep Saini, and Prithvi Shaw - is slated to travel to Sydney in a chartered flight on Monday, reported news agency PTI. The team, currently in Melbourne, will travel to Sydney together for the thrid Test of the four-match series slated to begin from Thursday at the Sydney Cricket Ground. Rohit, Pant, Gill, Saini and Shaw were placed in isolation from the rest of the Indian.


सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित शर्मा, ऋषभ पंत समेत पांच खिलाड़ी अगर बायो बबल उल्लंघन के दोषी भी पाए जाते हैं तो भी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका कुछ नहीं कर सकता. दरअसल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया सिर्फ अपने ही खिलाड़ियों पर कार्रवाई कर सकता है. सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक बीसीसीआई अपने खिलाड़ियों के साथ खड़ा है और हर हाल में ये खिलाड़ी सिडनी टेस्ट खेलेंगे. बता दें शनिवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने साफ कर दिया था कि रोहित शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत के सिडनी में नहीं खेलने का कोई मतलब ही नहीं है. अगर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने ऐसा करने की कोशिश की तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं.


#RohitSharma #ShubmanGill #RishabhPant